उत्तर प्रदेश, 26 सितंबर,(The News Air): उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की बुधवार को कथित तौर पर मामूली बात पर हुए विवाद के बाद उसके किशोर बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी में हुई। क्षेत्राधिकारी (सीओ) शंकर प्रसाद ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन में तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार (48) की अपने बेटे से कार की चाबी को लेकर बहस हुई थी।
प्रसाद ने बताया, कुमार के करीब 15 वर्षीय बेटे ने उससे कार की चाबी मांगी, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इसी बात पर बेटे ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया।
कुमार को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में नोएडा रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।