नई दिल्ली, 16 मई (The News Air) राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दिए गए बयान को आपत्तिजनक कहा है. कल यानी 15 मई को अमित शाह ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना है कि यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं है. इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है.
कपिल सिब्बल ने अमित शाह के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि अमित शाह का दिया गया ये बयान आपत्तिजनक है. वह गृह मंत्री के पद पर हैं और उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि इस बयान से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल उठाया है. कपिल सिब्बल ने कहा कि अमित शाह को कानून की जानकारी नहीं है. कानून में चार्जशीट होने के बाद भी प्रचार किया जा सकता है इसलिए बृजभूषण शरण सिंह पर चार्जशीट है और वो अपने बेटे का प्रचार कर रहे हैं.
400 क्या 200 पार करना भी मुश्किल: सिब्बल
इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने अमित शाह के पीओके पर कब्जा करने के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि अमित शाह ने कहा कि 400 सीट आने पर पीओके पर कब्जा कर लेंगे, क्या 400 सीट नहीं आई तो पीओके नही लेंगे? हम चाहते हैं कि PoK जरूर लें. अमित शाह ने इंटरव्यू में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और इस पर हमारा अधिकार है, 130 करोड़ की आबादी वाला देश क्या किसी से डरकर अपने अधिकार जाने देगा. सिब्बल ने कहा कि चीन ने 4000 किलोमीटर लिया है पहले उस पर भी लाल आंख दिखाइए, उनके पैरों से जमीन खिसक गई है, 400 क्या 200 भी पार करना मुश्किल है.
पीएम के बारे में क्यों होती है ऐसी बात: सिब्बल
कपिल सिब्बल ने टीवी9 भारतवर्ष को दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर भी अपनी राय रखीय. दरअसल, बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के शहंशाह वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं, तब से इतना सहन किया है और इतने आरोप सहन किए हैं कि मैं तो सहनशाह ही हूं. इस पर सिब्बल ने कहा कि मुझे भी बुरा लगता है, कोई पीएम के बारे में गलत बात कहे लेकिन नेहरू जी से लेकर वाजपेयी और मनमोहन सिंह तक जितने भी पीएम देश मे हुए क्या कभी किसी पीएम के बारे में ऐसी बातें की गईं? पीएम को भी सोचना चाहिए कि उनके बारे में ऐसी बातें क्यों की जाती हैं.
अमित शाह ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कुछ समय पहले कहा था कि कांग्रेस की गारंटी चाइनीज है. इस पर सिब्बल का कहना है कि चुनाव में ये चीन पाकिस्तान को लाते ही हैं. गृहमंत्री को सोचना चाहिए कि वो भारत के गृह मंत्री हैं चीन या पाकिस्तान के नहीं.








