कल आए चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आज यानी 27 अप्रैल के कारोबार में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ( HDFC Life Insurance Company) के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये शेयर एनएसई पर 13.75 रुपए यानी 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ 517.75 पैसे पर दिख रहा है। आज ये स्टॉक 530.10 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी बंदी 531.60 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का दिन का हाई 531.60 रुपए का है। वहीं, इसका दिन का लो 516.60 रुपए पर है।
एचडीएफसी लाइफ को नतीजे की बात करें तो 31 मार्च 2023 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 14 फीसदी बढ़ा है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 361.97 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 315 करोड़ रुपए रहा था। सालाना पर कंपनी का मुनाफा सपाट रहा है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 357 करोड़ रुपए पर रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है।
चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय सालाना आधार पर 24.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19468.60 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की प्रीमियम से होने वाली आय 15,624.90 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का न्यू बिजनेस मार्जिन 27.6 फीसदी पर रहा। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 203 फीसदी पर था।
आइए देखते हैं अब इस स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
मॉर्गन स्टेनली
ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली ने एचडीएफसी लाइफ को ‘overweight’रेटिंग दी है और इसके लक्ष्य को बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। चौथी तिमाही में एचडीएफसी लाइफ का ग्रोथ डीएनए और एक्जीक्यूशन अच्छा रहा है। कंपनी में एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक बढ़ने से कंपनी के लिए तमाम तकनीकी गतिरोध दूर होंगे। जिसके चलते कंपनी को कारोबारी मुनाफा होगा।
जैफरीज ने एचडीएफसी लाइफ को ‘buy’ रेटिंग दी है और Q4 नतीजों के बाद इसके लिए 670 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। जैफरीज का कहना है कि एचडीएफसी लाइफ के न्यू बिजनेस वैल्यू में 68 फीसदी की बढ़त उसके अनुमान से थोड़ी ज्यादा रही है। बेहतर मार्जिन से कंपनी को मदद मिली है। हाई टिकट वाली पॉलिसीज की हिस्सेदारी बढ़ने के साथ ही प्रीमियम आय में मजबूती आई है। जेफरीज को उम्मीद है कि आगे कंपनी की कोर प्रीमियम ग्रोथ 15 से 20 फीसदी के बीच रहोगी और एचडीएफसी लाइफ को हाई बैंकाश्योरेंस से लाभ होगा।
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए एशिया-पैसिफिक मार्केट्स ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को ‘underperform’ रेटिंग दी है। हालांकि इसने स्टॉक की टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 560 रुपये कर दिया है। लेकिन सीएलएसए ने आने वाले वित्ती वर्ष में एचडीएफसी लाइफ के सामने आने वाली संभावित चुनौतियों को लेकर चिंता जताई है। क्योंकि पिछली तिमाही का मजबूत प्रदर्शन को पूर्व-खरीदारी (pre-buying)से मदद मिली थी। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ग्रोथ में आये उछाल के चलते APE मार्जिन में बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन वित्त वर्ष 2024 में एचडीएफसी लाइफ के लिए चुनौतियां देखने को मिल सकती है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज
मोतीलाल ओसवाल ने 610 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एचडीएफसी लाइफ पर अपनी ‘neutral’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि एचडीएफसी लाइफ प्रोडक्ट इनोवेशन, प्रोडक्ट मिक्स और कस्टमर सर्विस पर अपना फोकस बनाए हुए है। मोतीलाल ओसवाल की राय है कि वित्त वर्ष 2023-25 के बीच एचडीएफसी लाइफ के VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) में सालाना आधार पर 20 फीसदी के आसपास ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, वित्त वर्ष 2025 तक इसकी मार्जिन 29 फीसदी के आसपास आ सकती है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।