एचडीएफसी महिला बैंक अधिकारी की ऑफिस में मौत

0

उत्तर प्रदेश, 25 सितंबर,(The News Air): लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में बैंक की महिला अधिकारी की मंगलवार दोपहर दफ्तर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बहनोई ने बीमारी से मौत होने का दावा किया है। हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

वजीरगंज के जीवन बेग लेन की रहने वाली सदफ फातिमा (45) एचडीएफसी बैंक के टेलीफोनिक चैनल में असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत थीं, उनके पास टीम मैनेजर का भी पद था। मंगलवार सुबह वह दफ्तर में बने ट्रेनिंग सेंटर आईं थीं और उनका चैंबर तीसरी मंजिल पर है। दोपहर करीब एक बजे अन्य सहकर्मियों संग लंच करने सेकेंड फ्लोर पर स्थित कैफेटेरिया पहुंचीं। यहां वह बेहोश होकर गिर गईं। सहकर्मी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन और विभूतिखंड पुलिस भी पहुंच गई। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

बहनोई का दावा ब्लड प्रेशर की थी बीमारी
बहनोई महजर ने बताया कि सदफ को ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। तीन दिन पहले भी उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें केजीएमसी के लॉरी ले गए थे, जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी थी। तीन दिन अवकाश के बाद वह मंगलवार दफ्तर गईं थीं। उन्होंने बताया कि वह सभी लोग कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments