Smriti Mandhana Stats & Career: आज भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का जन्मदिन है. आज स्मृति मंधाना अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खिलाड़ी का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था. स्मृति मंधाना अपनी बल्लेबाजी के अलावा खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज हैं. दरअसल, वीमेंस क्रिकेट की सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना एक हैं. भारतीय वीमेंस टीम के अलावा स्मृति मंधाना बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं. जबकि वीमेंस प्रीमियर लीग में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करती हैं.
इन टीमों के लिए खेल चुकी हैं स्मृति मंधाना
इसके अलावा स्मृति मंधाना ट्रेवब्लेजर्स, वेस्ट्रर्न स्टोर्म, होबार्ट हरिकेन्स, इंडिया बी वीमेंस, सिडनी थंडर जैसी टीमों के लिए खेल चुकी हैं. स्मृति मंधाना भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों के अलावा 78 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. स्मृति मंधाना ने 4 टेस्ट मैचों में 46.42 की एवरेज से 325 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में स्मृति मंधाना का सर्वाधिक स्कोर 127 रन है. वहीं, स्मृति मंधाना ने वनडे फॉर्मेट में 3084 रन बनाए हैं, इस दौरान स्मृति मंधाना की एवरेज 42.83 की रही है. वनडे फॉर्मेट में स्मृति मंधाना का सर्वाधिक स्कोर 135 रन है.
ऐसा रहा है स्मृति मंधाना का करियर…
स्मृति मंधाना के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 119 टी20 मुकाबले में 2854 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में स्मृति मंधाना की एवरेज 27.44 है. जबकि सर्वाधिक स्कोर 87 रन है. स्मृति मंधाना ने 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. स्मृति मंधाना ने अपना वनडे डेब्यू 10 अप्रैल 2013 को किया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की टीम थी. स्मृति मंधाना शानदार बल्लेबाजी के अलावा राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं.