एक अद्भुत नजारे कि कल्पना करें जहां आकाश में आठों ग्रह- मरकरी, वीनस, अर्थ, मार्स, जूपिटर, सैटर्न, यूरेनस और नेपच्यून एक सीधी रेखा में दिखाई दे रहे हैं. एस्ट्रोनॉमी का यह नजारा बहुत दिलचस्प हो सकता है, लेकिन क्या ये कल्पना सच हो सकती है. अक्सर हमने एक या दो ग्रहों को एक सीधी लाइन में आते देखा है, लेकिन क्या आज तक आठों ग्रह एक सीधी लाइन में आए? यह एक बड़ा सवाल है, और इस आर्टिकल में हम इसी सवाल का जवाब तलाशन की कोशिश करेंगे.
आपने स्कूल में सोलर सिस्टम के बारे में जरूर पढ़ होगा. हमारे सोलर सिस्टम में सूरज और आठ ग्रह है. ये सभी आठों ग्रह सूरज के चक्कर लगाते हैं. हालांकि, इनका एक तय रास्ता है, जिसे हम ऑर्बिट के नाम से जानते हैं. ग्रह अपनी ऑर्बिट में रहकर ही सूरज के चक्कर लगाते हैं. इसी वजह से पृथ्वी पर मौसम में बदलाव आदि होते हैं.
घूमते-घूमते एक लाइन में आएंगे ग्रह?
जैसे-जैसे सोलर सिस्टम के ग्रह सूरज के चारों ओर घूमते हैं, कभी-कभी कुछ ग्रह आकाश में एक लाइन में दिखाई देते हैं. लेकिन क्या सभी आठ ग्रह सचमुच एक सीध में आए हैं? जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप सोलर सिस्टम के आठों ग्रह- : बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून के लिए “Align” की डेफिनेशन को लेकर कितने संजीदा हैं.
क्या एक सीध में दिखेंगे आठों ग्रह?
समय-समय पर आठों ग्रहों के साथ आने की चर्चा उठती रहती है. लेकिन सच यही है कि आठों ग्रह को पूरी तरह एक लाइन में आना लभगभ असंभव है. अगर कभी ऐसा हुआ भी तो आप सारे ग्रहों को एक साथ अपनी आंखों से नहीं देख पाएंगे, क्योंकि सूरज के एक ही तरफ सभी ग्रहों को देखना पॉसिबल नहीं है.
हमारे सोलर सिस्टम में ग्रहों के अलग-अलग ऑर्बिट्स की वजह से सभी ग्रहों का एक सीध में आना असंभव है जो पृथ्वी पर हमारे नजरिए से एक लाइन में आने जैसा लगे.
स्पेस की सच्चाई और सोच में फर्क
सभी ग्रहों के ऑर्बिट्स सूरज की भूमध्य रेखा (Eqautor) के अनुसार अलग-अलग डिग्री तक झुके हुए हैं. पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट आर्थर कोसॉस्की लाइव साइंस को बताते हैं कि इसका मतलब यह है कि जब ग्रह आकाश में एक लाइन में दिखाई देते हैं, तो असल में वे 3D स्पेस में सीधी लाइन पर नहीं होते हैं.
साउथ अफ्रीका में विट्स यूनिवर्सिटी की एस्ट्रोफिजिसिस्ट निकिता मदनपाल ने बताया कि Planetary Alignment का कॉन्सेप्ट स्पेस में किसी भी अहम फिजिकल अलाइनमेंट के बजाय पृथ्वी पर हमारी सोच के अनुसार उभरी तस्वीर के बारे में ज्यादा बताता है.
क्या सच में करीब आते हैं ग्रह?
प्लेनेटरी कंजक्शन तब होता है जब पृथ्वी पर हमारे नजरिए से दो या दो से ज्यादा ग्रह एक साथ पास दिखाई देते हैं. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रह वास्तव में कभी भी एक-दूसरे के करीब नहीं होते हैं. द प्लैनेटरी सोसाइटी का कहना है कि जब दो ग्रह पृथ्वी पर किसी व्यक्ति के सामने एक लाइन में दिखाई देते हैं, तब भी वे स्पेस में एक-दूसरे से बहुत दूर होते हैं.
नॉर्थ डकोटा यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट वेन बार्कहाउस के मुताबिक, ग्रह कितने करीब दिख सकते हैं, इसे एक सीध माना जाए, यह अच्छी तरह से परिभाषित नहीं किया गया है. ऐसी किसी भी डेफिनेशन में “एंगुलर डिग्री” शामिल होगा, जिस तरह एस्ट्रोनॉमर्स आकाश में दो खगोलीय पिंडों के बीच सही दूरी को मापते हैं.
अगर आप पूरे होराइजन के सर्कल के चारों ओर की दूरी मापें, तो वह 360 डिग्री के बराबर होगी. कैलिफोर्निया के गोलेटा में लास कुम्ब्रेस ऑब्जरवेटरी की एक बात जो होराइजन की विशालता का अंदाजा देती है वो ये है कि फुल मून (पूर्णिमा का चांद) केवल आधा डिग्री दिखाई देता है.
बार्कहाउस ने बताया कि “मैथमैटिकल एस्ट्रोनॉमी मोर्सल्स” (विलमैन-बेल, 1997) बुक में बेल्जियम के मौसम विज्ञानी और शौकिया खगोलशास्त्री जीन मीयस ने गणना की है कि सूरज के तीन सबसे नजदीक ग्रह – बुध, शुक्र और पृथ्वी हर 39.6 सालों में औसतन 3.6 डिग्री के भीतर लाइन में आते हैं.
6 अरब साल में खत्म हो जाएगा सूरज
ज्यादा ग्रहों को एक लाइन में आने में समय लगता है. मीयस के अनुसार, उदाहरण के लिए हर 396 अरब साल में सभी आठ ग्रह 3.6 डिग्री के भीतर एक लाइन में आ जाएंगे. लेकिन ऐसा ना कभी हुआ है और ना कभी होगा, क्योंकि अब से लगभग 6 अरब साल में सूरज एक सफेद बौने में बदल जाएगा, यानी अपना मौजूदा वजूद खो देगा.
इस प्रक्रिया के दौरान सूरज लाल रूप धारण करेगा और बुध और शुक्र दोनों को निगल जाएगा. अनुमान है कि पृथ्वी भी इसमें समा जाएगी, जिसके बाद हमारे सोलर सिस्टम में केवल पांच ग्रह रहेंगे.
1 डिग्री के भीतर सभी आठों ग्रह का एक लाइन में आने संभावना लगभग ना के बराबर है. मीयस के अनुसार ऐसा औसतन हर 134 खरब सालों में होता होगा, जबकि यूनिवर्स लगभग 13.8 अरब साल पुराना हुआ है.
वेस्ट टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर क्रिस्टोफर बेयर्ड के अनुसार, अगर आप आकाश के समान 180 डिग्री चौड़े पैच में आठ ग्रहों को एक लाइन में मानते हैं, तो अगली बार ऐसा 6 मई, 2492 को होगा.
कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो पीक में नेशनल सोलर ऑब्जरवेटरी की फैसिलिटी के अनुसार, पिछली बार आठ ग्रहों को 30 डिग्री के भीतर 1 जनवरी, 1665 को एक ग्रुप में माना गया था, और ऐसा अगली बार 20 मार्च, 2673 को होगा.
मदनपाल बताती हैं कि हकीकत में Planetary Alignments का पृथ्वी पर कोई खास फिजिकल प्रभाव नहीं है. बार्कहाउस ने अनुसार, अलाइनमेंट के दौरान पृथ्वी पर सिर्फ एक असर होगा वो ये कि आपकी लाइफ में आठों ग्रह के साथ आने का यादगार पल आएगा. भूकंप या उसके जैसा कुछ भी होने का कोई खतरा नहीं है. किसी भी प्लेनेटरी अलाइनमेंट की वजह से पृथ्वी ग्रैविटेशनल फोर्स में जो बदलाव महसूस करेगी वो बेहद मामूली होगी.
3 जून को साथ दिखेंगे 6 ग्रह
अगला प्लेनेटरी अलाइनमेंट 3 जून, 2024 को होगा. सुबह-सुबह छह ग्रह – बुध, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून आसमान में एक साथ आएंगे. बुध, मंगल, बृहस्पति और शनि को आप अपनी आंखों से देख सकेंगे लेकिन नेपच्यून और यूरेनस को देखने के लिए आपको दूरबीन या हाई पावर बाइनोक्यूलर्स की जरूरत होगी.
3 जून, 2024 केवल एक सामान्य तारीख है, जब यह नजारा दुनिया भर की ज्यादातर जगहों पर अच्छी तरह से देखा जाएगा. हालांकि, लोकेशन के अनुसार 27 मई से 3 जून, 2024 के बीच इन छह ग्रहों को एक साथ देखा जा सकेगा.