नई दिल्ली, 24 जुलाई (The News Air): एक दौर था जब गांधी परिवार और बच्चन फैमिली में गजब का दोस्ताना था। बाद में वक्त बदला तो ये रिश्ता कमजोर पड़ गया। यहां तक कि बात-वात करना भी बंद हो गया। लेकिन संसद में आज बदला-बदला नजारा दिखा। अरसे बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और बिग बी अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन में संसद परिसर में हंसी-ठिठोली का माहौल दिखा। दरअसल, विपक्षी दल केंद्र के बजट का विरोध करने एकत्र हुए थे। इसी दौरान सोनिया गांधी और जया बच्चन बातचीत करती नजर आईं। दोनों दिग्गजों के बीच जब बात हो रही थी तो जया बच्चन कुछ हंसती हुईं भी नजर आईं।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest