Delhi Water Crisis: दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) के बीच पानी विवाद गहराता जा रहा है। वजीराबाद (Wazirabad) में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए हरियाणा सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
Wazirabad में Nayab Saini का ‘पानी टेस्ट’ – दिल्ली बनाम हरियाणा
हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज वजीराबाद पहुंचे और हाथ में दो बोतलें उठाकर जनता को पानी की गुणवत्ता का फर्क दिखाया। एक बोतल में उन्होंने हरियाणा से भेजा गया साफ पानी दिखाया, जबकि दूसरी बोतल में कथित तौर पर दिल्ली का पानी था, जिसे उन्होंने गंदा और जहरीला बताया। उन्होंने कहा:
“हम हरियाणा से स्वच्छ पानी भेज रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार इसे साफ करने में असफल रही है। अब केजरीवाल झूठे आरोप लगाकर अपनी नाकामी छिपा रहे हैं।”
केजरीवाल के ‘पानी चैलेंज’ पर जवाब
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए वहां के सीएम नायब सैनी को दिल्ली का पानी पीने का चैलेंज दिया था। इसका जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा:
“यमुना की सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की थी, लेकिन 10 साल बाद भी केजरीवाल सरकार इसमें पूरी तरह फेल रही है।”
क्या कहता है दिल्ली जल बोर्ड?
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board – DJB) का कहना है कि हरियाणा से आने वाले पानी में पहले से ही प्रदूषक तत्व मौजूद होते हैं, जिसे साफ करना आसान नहीं है। वहीं, हरियाणा सरकार का दावा है कि वह पूरी तरह से स्वच्छ पानी भेज रही है और दिल्ली सरकार इसे सही से फिल्टर नहीं कर रही।
राजनीतिक तकरार या असली मुद्दा?
दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी को लेकर यह विवाद नया नहीं है, लेकिन चुनावी साल में यह और तेज हो गया है। सवाल उठता है कि क्या यह महज एक राजनीतिक तकरार है या फिर दिल्ली के लोगों के लिए यह असली समस्या बनती जा रही है?
दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी को लेकर जारी यह जंग अभी और आगे बढ़ सकती है। जहां एक ओर नायब सैनी दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, वहीं केजरीवाल इसे हरियाणा सरकार की साजिश बता रहे हैं। इस विवाद का समाधान कब होगा, यह देखने वाली बात होगी।