Haryana CM Nayab Saini Protest – पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में शनिवार को एक चुनावी दौरे के दौरान हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। पानी के मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे लोगों ने नायब सैनी के काफिले को काले झंडे दिखाए और ‘पानी चोर मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सैनी के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।
यह विरोध उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री नायब सैनी लुधियाना वेस्ट (Ludhiana West) विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां 19 जून को वोटिंग होनी है, और भाजपा (BJP) उम्मीदवार जीवन गुप्ता (Jeevan Gupta) के समर्थन में सैनी प्रचार कर रहे थे। जब सैनी बाड़ेवाल रोड (Badewal Road) पर स्थित कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी करीब 25-30 प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शनकारियों ने ‘पानी चोर’ जैसे तीखे नारों से सैनी का विरोध किया। हालांकि, मुख्यमंत्री को पहले से पायलट गाड़ी और सिक्योरिटी कवर दिया गया था, जिससे स्थिति को नियंत्रण में रखा गया। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि, “इस विरोध के पीछे कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) का हाथ है। ये लोग पानी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर घटिया राजनीति कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि इस तरह का विरोध केवल जनता को गुमराह करने की साजिश है और सच्चाई को छिपाने का तरीका है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने मित्र जीवन गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि “जीवन गुप्ता मेरे पुराने मित्र हैं और उनके परिवार से मेरा वर्षों का जुड़ाव रहा है। आज लोगों के बीच जो उत्साह दिखा, उससे साफ है कि जनता इस उपचुनाव को 2027 के चुनाव की नींव मान रही है।”
जानकारी के अनुसार, 15 जून को दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) भी लुधियाना में प्रचार के लिए पहुंचेंगी। ऐसे में यहां का राजनीतिक माहौल और गर्माने की संभावना है।