हरियाणा CM विवादों में घिरे: फरीदाबाद में अरदास के दौरान सिर नहीं ढका, विरोधियों ने सवाल उठाए

0
Haryana CM
हरियाणा CM विवादों में घिरे: फरीदाबाद में अरदास के दौरान

हरियाणा (The News Air) हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर विवाद में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जो फरीदाबाद के सेक्टर-15 का है। यहां बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल का नींव पत्थर समागम चल रहा था। इस दौरान अरदास के वक्त CM मनोहर का सिर ढका नहीं हुआ था।

बता दें कि सिख मर्यादा के अनुसार, अरदास के वक्त और गुरुद्वारे में जाते वक्त सिर ढका होना जरूरी है। सीएम के नंगे सिर होने को लेकर विपक्षी दलों ने उन पर निशाने साधने शुरू कर दिए हैं।

आप नेता नील गर्ग और अकाली नेता महेशइंदर ग्रेवाल ने इस पर सवाल उठाए। भाजपा नेता रमन मलिक ने माफी मांगी है। हालांकि अभी CM मनोहर की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राज्य के CM को धार्मिक मर्यादा का पता नहीं : AAP

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब से प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। CM मनोहर लाल को इस पर माफी मांगनी चाहिए। एक बात बड़ी अखरती है कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को धार्मिक भावनाओं या मर्यादा का पता न हो। यह भी सवाल उठता है कि उनका इतना खौफ है कि किसी ने उन्हें टोका नहीं और अगर टोका तो उन्होंने माना नहीं?।

आम आदमी पार्टी के नेता नील गर्ग ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्‌टर को माफी मांगनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के नेता नील गर्ग ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्‌टर को माफी मांगनी चाहिए।

सिख मर्यादाओं को नुकसान पहुंचा रही BJP : अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि वीडियो में दिखा कि सीएम मनोहर लाल गुरुद्वारे में अरदास में शामिल है। वह नंगे सिर अरदास में शामिल हुए हैं। इससे सच्चाई सामने आ गई कि भाजपा गुरुद्वारों पर कब्जा क्यों करना चाहती है। वह क्यों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के इशारे पर नाच रही है?। BJP सिख मर्यादाओं को नुकसान पहुंचाना चाहती है।

यह मानवीय भूल, माफी मांगता हूं : रमन मलिक

हरियाणा से भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पंजाब के कुछ नेता सस्ती राजनीति के लिए सामाजिक समरसता को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं पूरी विनम्रता से यह कहता हूं कि सीएम मनोहर लाल खट्‌टर जिस भी कार्यक्रम में गए हुए हैं, वहां मानवीय त्रुटि के कारण उनका सिर ढका हुआ नहीं है। उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

भाजपा नेता रमन मलिक ने सीएम मनोहर लाल की तरफ से माफी मांगी है। उनका कहना है कि मानवीय त्रुटि के कारण उनका सिर ढका हुआ नहीं है।

भाजपा नेता रमन मलिक ने सीएम मनोहर लाल की तरफ से माफी मांगी है। उनका कहना है कि मानवीय त्रुटि के कारण उनका सिर ढका हुआ नहीं है।

उच्च पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी बड़ी : हरजीत ग्रेवाल

पंजाब BJP के नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने अरदास में सिर नहीं ढका। ये तो वही बता सकते हैं कि सिर क्यों नहीं ढका। मगर, जो गलती उन्होंने की है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। जब हम उच्च पदों पर बैठे हों तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments