रोहतक (The News Air): भारी बरसात के चलते हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिसे लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया। उनका कहना है कि मौजूदा सरकार ने बाढ़ नियंत्रण को लेकर कोई तैयारी नहीं की थी। पहले ही बाढ़ नियंत्रण को लेकर बैठक कर समीक्षा की जानी चाहिए थी। अगर समय रहते यह काम हो जाते तो शायद प्रदेश में यह हालात ना बनते।
उन्होंने माना कि कई जगहों पर तो बरसात ने 40साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। यही नहीं शहरों में भी सीवरेज व्यवस्था के बुरे हाल हैं। जिसके चलते बारिश में शहर डूब जाते हैं। वे सरकार से मांग करते हैं कि इन हालात से निपटने के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। यही नहीं जल्दी से जल्दी लोगों के पास मदद पहुंचाई जानी चाहिए।
भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में आयोजित हुए विपक्ष आपके साथ कार्यक्रम को लेकर कहा कि जिस तरह से वहां भीड़ उमड़ी उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग मौजूदा सरकार से कितने परेशान हैं। यह सरकार कोई काम जनहित में नहीं कर रही है। इसलिए 2024में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतारेगी और सर्वे कराकर युवाओं को भी मौका दिया जाएगा।
किरण चौधरी के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि भिवानी चौधरी बंसीलाल का गढ़ रहा है और उनके बेटे तथा पोते विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के मंच पर मौजूद थे। जरूरी नहीं है कि हर कोई हर जगह पहुंचे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक स्थित अपने आवास पर मौजूद थे।