सहकारिता प्रदेश के विकास की रीढ़ : हरपाल चीमा

0

हरियाणा, 21 नवंबर (The News Air): प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रदेश के आर्थिक विकास में सहकारिता विभाग की महत्ता को एक बार फिर से कबूलते हुए कहा कि यह सहकारिता विभाग ही है जो प्रदेश को आर्थिक रूप से सपन्न बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूती और पूंजी विस्तार के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार और विशेष रूप से वित्त विभाग द्वारा विभाग को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। वे 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

महिला उत्पादों के लिए पोर्टल लॉन्च किया

इस मौके पर उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा फुलकारियां तैयार करने वाली महिलाओं के उत्पादों के लिए वैश्विक बिक्री मंच प्रदान करने के लिए तैयार किए गए वेब पोर्टल फुलकारी और वेरका के नए उत्पादों को भी जारी किया। उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का भी अनावरण किया। समागम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि 2022 में सरकार बनने के समय शुगरफेड पर 400 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारियां थी।

बीते दो वर्षों में इस संस्था को देनदारियों से मुक्त कर आर्थिक रूप से मजबूत किया गया है। इसके परिणामस्वरूप 2024-25 में गन्ने का रकबा 2022-23 के 50,429 हेक्टेयर से बढ़कर 56,391 हेक्टेयर हो गया है। उन्होंने बताया कि धान की पराली से भोगपुर सहकारी चीनी मिल में 14 मेगावाट का सह-उत्पादन संयंत्र संचालित किया गया, जिससे 2023-24 में 15.31 करोड़ रुपए की आय हुई।

दूध उत्पादन में मिल्कफेड कर रहा सराहनीय कार्य

मिल्कफेड को देश की शीर्ष तीन डेयरी एजेंसियों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान मिल्कफेड ने प्रतिदिन 31 लाख लीटर दूध की खरीद का रिकॉर्ड बनाया। इस मौके पर उन्होंने वेरका कैटल फीड प्लांट, घणियां के बंगर में 2 दिसंबर 2023 को शुरू किए गए 50 एमटीपीटी बाई-पास प्रोटीन प्लांट व गुरु अंगद देव वैटनरी व एनिमल सांइसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना में 50.000एलपीडी तक कि क्षमता वाले फेरमेंटेड मिल्क प्रोसेसिंग व पैकेजिंग यूनिट का विशेष तौर पर जिक्र किया। वित्त मंत्री की ओर से इस मौके पर वेरका के नए उत्पादों जैसे शुगर-फ्री खीर, शुगर-फ्री मिल्क केक और शुगर-फ्री पीयो प्रोटीन व गोका घी के 1 लीटर प्लास्टिक जार को भी जारी किया गया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments