भगवंत सिंह मान को फ्रांस दौरे की इजाजत ना देना पंजाब से धक्का – हरचंद सिंह बरसट

0
Harchand Singh Barast

चंडीगढ़, 03 अगस्त (The News Air): आम आदमी पार्टी, पंजाब के राज्य महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से फ्रांस दौरे की मंजूरी ना देने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पैरिस ओलंपिक में जाने की इजाजत ना देकर जहां पंजाब के 3 करोड़ लोगों से धक्का किया है, वहीं लोगों की भावनाओं को भी आहत किया है, क्योंकि भारत देश की हाकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब के हैं। यह संविधानिक तौर पर चुने हुए व्यक्ति के मूल अधिकारों पर रोक लगाने के बराबर है। जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यों को देखकर ही दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आप को भारी बहुमत से सत्ता की कमान सौंपी है।

बरसट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने से आप नेताओं को रोकना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी मोदी सरकार ने आप के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं दी थी, जो कि वहां की शिक्षण प्रणाली की स्टडी करने के लिये जाना चाहते थे। पैरिस ओलंपिक में देश की हाकी टीम की तरफ से जीत का दौर जारी है और हाकी टीम में ज्यादातर पंजाब के खिलाड़ी हैं, पर फिर भी स. भगवंत सिंह मान को हाकी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिये पैरिस जाने से रोकना पंजाब से एक ओर भेदभाव को दर्शाता है, जबकि वह अपने खर्च पर पैरिस ओलंपिक में जाना चाहते हैं।

आम आदमी पार्टी, पंजाब के राज्य महासचिव ने कहा कि इससे पहले 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी को शामिल न करना, बाढ़ के कारण पंजाब के किसानों-मजदूरों को मुआवजा ना देना, पंजाब के किसानों-मजदूरों को दिल्ली जाने से रोकना, पंजाब के रूरल डेवलपमेंट फंड व हेल्थ मिशन फंड को रोकना और अब केंद्रीय बजट में पंजाब को कोई भी मदद ना देना देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की पंजाब और पंजाबियत के साथ नफरत को दर्शाता है। केंद्र सरकार के इन कार्यों के कारण ही लोक भाजपा से तंग आ गए हैं और दिन-ब-दिन भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पंजाबियों से भेदभाव करना बंद करें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments