Video : कार पर चढ़कर स्‍टंट करना पड़ा भारी! 26 हजार रुपये की लग गई ‘चपत’, जानें पूरा मामला

0
Video : कार पर चढ़कर स्‍टंट करना पड़ा भारी! 26 हजार रुपये की लग गई ‘चपत’, जानें पूरा मामला

वीकल पर स्‍टंटबाजी करने के मामले अक्‍सर सामने आते हैं। जान जोखिम में डालकर लोग बाइक पर, कार पर खतरनाक स्‍टंट करते हैं। सरकारी स्‍तर पर कई बार कार्रवाई की जाती है, लेकिन लोग सबक नहीं लेते। ताजा वाकया दिल्‍ली से सटे नोएडा का है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कार की छत पर लेटे हुए एक युवक को स्‍टंटबाजी करते हुए देखा जा सकता है। नोएडा सेक्‍टर-18 का यह वीडियो बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस पर ऐक्‍शन भी लिया है।

वायरल हो रहा वीडियो करीब 20 सेकंड का है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक कार की छत पर लेटा हुआ है। उस समय सड़क पर काफी ट्रैफ‍िक है। जिस कार में युवक सवार है, वह इधर-उधर क्रॉस करते हुए कई गाडि़यों को ओवरटेक करती है।

@Nitinparashar__ नाम के यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। लिखा- नोएडा में मौत को दावत। वीडियो देखकर पता चलता है कि कार सवार युवक को किसी बात की चिंता नहीं है। उसे यह भी डर नहीं है कि जरा सी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार इस तरह के स्‍टंट लोगों पर भारी पड़ते आए हैं। हाल में एक यूट्यूबर की जान भी चली गई थी।

युवक की स्‍टंटबाजी को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। हालांकि नोएडा पुलिस की ओर से भी कार्रवाई की गई। ट्विटर पर चालान की फोटो शेयर करते हुए नोएडा ट्रैफ‍िक पुलिस ने बताया कि उसने 26 हजार रुपये का चालान इस मामले में किया है।

ट्रैफ‍िक चालान से पता चलता है कि कार मालिक की पहचान महेश पाल के रूप में हुई है। वह दिल्ली का रहने वाला है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि कार पर स्‍टंटबाजी करता युवक महेश पाल था या कोई और। बहरहाल, 26 हजार रुपये का चालान उन लोगों के लिए सबक हो सकता है, जो वीडियोज के लिए इस तरह के स्‍टंट करते हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments