जालंधर (The News Air) जालंधर शहर में स्कूटी पर ट्रिपलिंग कर रहे तीन युवक-युवतियों को चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के आगे स्टंट करते हुए कट मारना भारी पड़ गया। स्कूटी के फिसलने से तीनों सड़क पर आ गिरे और चोटिल हो गए। ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी ने ही भाग कर तीनों के ऊपर गिरी स्कूटी को उठाया और उन्हें बाहर निकाला।
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने इन दिनों ट्रिपल राइडिंग और बुलेट के पटाखे बजाने वालों पर सख्ती कर रखी है। इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस वे मॉडल टाउन में नाका लगा रखा था। हुल्लड़बाजी करने वालों के चालान काटे जा रहे थे। इतने में तीन युवा स्कूटी पर सवार होकर आए तो पुलिस कर्मचारी ने इन्हें रुकने का इशारा किया।
कट मारने पर स्कूटी अनबैलेंस हुई
इस पर स्कूटी चला रहा युवक पहले बड़ी चालाकी से स्कूटी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के पास ले गया और नजदीक पहुंच कर स्टंट से कट मारते हुए भागने लगा। इसी दौरान स्कूटी अनबैलेंस हो गई और फिसल गई। तीनों स्कूटी के नीचे दब गए। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने तुंरत भाग कर स्कूटी को तीनों के ऊपर से उठाया। हादसे में तीनों को चोटें लगी हैं।
हादसा CCTV में कैद
यह सारी घटना वहीं नजदीक एक कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे में दो छोटी उम्र की लड़कियां और एक लड़का घायल हुआ है। ट्रैफिक पुलिस वालों ने इनका चालान नहीं काटा बल्कि सभी का हाल पूछने के बाद इन्हें घर जाने के लिए कहा।






