नई दिल्ली (The News Air): ज्ञानवापी मामले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। आपको बता कि ये रोक दो दिन के लिए लगाई गई है। ऐसे में अब इसे इसे मुस्लिम पक्ष के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। ज्ञात हो कि जिला जज एके विश्वेश के आदेश के बाद ASI की 43 सदस्यीय टीम सोमवार सुबह 7 बजे ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची थी , लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
ऐसे में अब SC ने ASI सर्वे पर दो दिन के लिए रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा। दरअसल, जिला जज एके विश्वेश ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया था। ASI को 4 अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत को सौंपनी थी। ऐसे में अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का ASI ने आज सुबह 7 बजे से सर्वे शुरू कर दिया है। बतादें कि इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जी हां दरअसल यहां 30 सदस्यों की टीम द्वारा ये सर्वे किया जा रहा है। ज्ञात हो कि ASI को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक सौंपनी है।
गौरतलब हो कि शनिवार, 22 जुलाई को ही कोर्ट ने परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। जिसके तहत काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक जांच होगी। इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।






