असम (The News Air): गुवाहाटी (Guwahati) के जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर रविवार की रात स्कॉर्पियो और पिकअप वैन की टक्कर में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले सभी असम इंजीनियरिंग कॉलेज (Assam Engineering College) के छात्र थे। जानकारी के मुताबिक, सभी छात्र एक स्कॉर्पियो में सवार थे।
सभी असम इंजीनियरिंग कॉलेज थे
सूत्रों के मुताबिक, जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर पहले से एक डीआई पिकअप वैन खड़ी थी। छात्रों की स्कॉर्पियो की पहले पिकअप वैन से टक्कर हुई जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और हादसे की शिकार हो गई। हादसे में मौत के शिकार हुए सभी छात्रों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान असम इंजीनियरिंग कॉलेज के छठे सेमेस्टर के छात्रों के रूप में की गई है।
असम: गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में करीब 7 लोगों की मृत्यु हुई और कई अन्य घायल हुए हैं। pic.twitter.com/ODpxWX6EvR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
मृतक छात्र
- राज किरण भुइयां (माजुली)
- इमोन बरुआ (डिब्रूगढ़)
- कौशिक बरुआ (मंगलदोई)
- कौशिक मोहन (शिवसागर)
- उपांग्शु सरमाह (नागांव)
- अरिंदम भवाल और नियोर डेका (गुवाहाटी)
हादसे में तीन अन्य छात्र मृण्मय बोरा, अर्नव चक्रवर्ती और अर्पण भुइयां गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं, हादसे का शिकार हुआ डीआई पिकअप वैन के ड्राइवर और क्लिनर की भी हालत गंभीर है।