गुरदासपुर (The News Air) पंजाब में गुरदासपुर के गांव नानोवाल खुर्द के रहने वाले अमृतपाल (24) की ऑस्ट्रेलिया में मौत हो गई। अमृतपाल 2017 में पढ़ाई करने के लिए विदेश गया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वर्क परमिट का काम कर रहा था।
मृतक के पिता जसपाल सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को जब अमृतपाल सिंह काम से घर आया तो कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले रविंदर सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह ने उन्हें घटना की जानकारी दी। अमृतपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पढ़ाई में होशियार होने की वजह से उसके परिजनों ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा था।
गुरदासपुर के गांव नानोवाल खुर्द में अमृतपाल की ऑस्ट्रेलिया में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव पंजाब लाने की मांग
उन्होंने पंजाब सरकार, केंद्र सरकार और ऑस्ट्रेलिया सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अमृतपाल सिंह के शव को पंजाब वापस भेजने की व्यवस्था की जाए। उसकी छोटी बहन की सगाई की रस्में चल रही थी। बेटे के चले जाने से परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।