IPL 2024, GT Preview: गुजरात टाइटंस में इस बार बेशक हार्दिक पंड्या वाला एक्स फैक्टर नहीं होगा. लेकिन कुल मिलाकर IPL का ये सीजन शुभमन गिल के लिए अगर चुनौतियां लेकर आया है तो साथ में कुछ नया कर दिखाने के मौके भी लाया है.
वैसे तो इस बार IPL का 17वां सीजन खेला जाएगा. लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए ये उसका तीसरा सीजन होगा. लेकिन, कमाल देखिए कि इससे पहले खेले दो सीजन में एक बार वो खिताब जीत भी चुकी है. सबको चौंकाते हुए गुजरात ने आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में ही चैंपियन का चोला पहन लिया था. लेकिन, ये करिश्मा हुआ कैसे था? उसकी बदौलत, जिसकी कप्तानी को पहले संदेह भरी निगाहों से देखा जा रहा था. हम बात कर रहे हैं हार्दिक पंड्या की, जिन पर टीम के कोच आशीष नेहरा को छोड़ किसी को उतना यकीन नहीं था. लेकिन, कप्तान और कोच की इस जोड़ी ने क्या किया फिर दुनिया ने देखा.
लेकिन, ये करिश्माई कहानी अब इतिहास है. IPL 2024 के लिए हार्दिक पंड्या टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि वो मुंबई इंडियंस के कप्तान बन चुके हैं. गुजरात के पास शुभमन गिल के तौर पर नया कप्तान है, जिसके सामने चुनौती बड़ी हैं. चुनौती कोच आशीष नेहरा के लिए भी रहेंगी, जिन्हें अब टीम के नए कप्तान और उससे जुड़े नए खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बिठाना पड़ेगा.
GT के कोच और कप्तान की मजबूरी
गुजरात टाइटंस के कोच और उसके नए कप्तान की मजबूरियां ही IPL 2024 में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है. शुभमन गिल के साथ मजबूरी है कि उन्हें बड़े मंच पर कप्तानी का उतना अनुभव नहीं है. वहीं आशीष नेहरा के पास कोच के तौर पर सोच कैसी है, उससे अब हर कोई वाकिफ हो चुका है. लेकिन, क्या गिल के साथ उनका वही मिडास टच मैदान पर दिखेगा जो हार्दिक पंड्या के साथ दिखता था, ये एक बड़ा सवाल है.
जोश और अनुभव को समेटे है गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी
ताकत और कमजोरी के मोर्चे पर हमने गुजरात टाइटंस के कोच और कप्तान की तो बात कर ली. लेकिन टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जोर कैसा है, वो भी देखना होगा. टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो वो मंझे हुए खिलाड़ियों से दुरुस्त दिखती है. टीम के बैटिंग लाइन अप में जोश और अनुभव का गजब कॉम्बिनेशन है, जो कि अच्छी बात है. मतलब ये कि अगर टॉप ऑर्डर बिखरा तो मिडिल ऑर्डर में संभालने के लिए डेविड मिलर और केन विलियमसन जैसे माहिर खिलाड़ी है.
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में ये है एक कमजोरी
जहां तक गेंदबाजी की बात है तो गुजरात टाइटंस राशिद खान के फिट होने की राहत में हैं, जो कि इसके स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करते दिखेंगे. राशिद के अलावा नूर अहमद और जयंत यादव की फिरकी का जाल भी टीम के पास है. तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर उमेश यादव, मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज हैं. टीम की गेंदबाजी में जो एक कमजोरी दिखती है वो ये कि यहां ज्यादा बड़े विदेशी नाम मिसिंग हैं. फिर भी स्पेन्सर जॉनसन जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी IPL 2024 के लिए थोड़ी उम्मीद जगा रही है, जिन्हें टीम मैनेजमेंट ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है.
शुभमन गिल के सामने चैलेंज है तो मौका भी है
गुजरात जायंट्स के पास विजय शंकर और शाहरुख खान जैसे ऑलराउंडर हैं. लेकिन फिर IPL 2024 में कमजोर नब्ज एक ये रहेगी कि वहां पर हार्दिक पंड्या वाला एक्स फैक्टर मिसिंग होगा. हालांकि, ब्रैड हॉग जैसे कुछ दिग्गज क्रिकेटर कहा कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि हार्दिक के होने या ना होने से टीम को फर्क पड़ने वाला है. कुल मिलाकर IPL का ये सीजन शुभमन गिल के लिए अगर चुनौतियां लेकर आया है तो साथ में कुछ नया कर दिखाने के मौके भी लाया है. बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल को सब जानते हैं. IPL 2024 वो मंच है ये देखने का कि कप्तानी में नाम कमाने की क्षमता उनमें कितनी है?
गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड
शुभमन गिल, अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, शाहरुख खान, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जॉश लिटिल, रॉबिन मिन्ज, स्पेनसर जॉनसन, मानव सुतार और मोहित शर्मा.