अहमदाबाद (The News Air): गुजरात में पाटन जिले में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक यात्री वाहन खड़े एक ट्रक से टकराने की वजह से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना राधनपुर के पास हुई है। राधनपुर- वाराही हाईवे पर राजस्थान के मजदूरों को ले जा रही एक जीप का टायर फट गया और जीप रोड पर खड़े ट्रक के साथ टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 6 लोगों की मौत हो गई हैं और 8 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सड़क हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।