बनाया ग्रीन कॉरिडोर, दिल्ली टू गुरुग्राम… महज 13 मिनट में अस्पताल तक पहुंचाया हार्ट

0

राजधानी दिल्ली, जहां चंद मिनटों की जोरदार बारिश में सड़कों पर पानी का जमाव इतना ज्यादा हो जाता है कि गाड़ियों की स्पीड स्लो हो जाती है, या फिर पानी में पूरी की पूरी गाड़ियां ही डूब जाती हैं. लेकिन इस बार बारिश से डूबी दिल्ली के गुरुग्राम से एक अच्छी खबर सामने आई है. एक शख्स की जान बचाने के लिए एंबुलेंस दिल्ली एयरपोर्ट से दिल लेकर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पलात में समय से पहुंच गई.

शख्स के जिंदगी के मूल्य को वरीयता देते हुए एंबुलेंस ने 13 मिनट में ही 18 किलोमीटर की दूरी को पूरा कर लिया. एक पेशेंट के लिए दिल को कोलकाता से दिल्ली तक पहुंचा लिया गया, लेकिन चुनौती थी तो उसे अस्पताल तक सही समय पर पहुंचाने की. एमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तरफ से सही समय पर दिल को पहुंचा दिया गया.

कैसे पहुंचाया अस्पताल में?

34 साल के युवक की जान को बचाने के लिए दिल को सही समय पर अस्पताल तक पहुंचाना चुनौती था. क्योंकि इस समय पूरी दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. 18 मिनट को सफर को पूरा करने के लिए पुलिस की मदद ली गई और समय पर दिल को अस्पताल में पहुंचा दिया गया.

बनाया हरित गलियारा

पुलिस की मदद से हरित गलियारा बनाया गया और 13 मिनट में ही गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में दिल को पहुंचा दिया गया. सही समय पर दिल के अस्पताल पहुंच जाने के बाद डॉक्टरों ने भी पेशेंट के अंदर दिल को फिट कर दिया और उसकी जान बचा ली. मरीज की जान बच जाने के बाद उसके घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी पुलिस और एंबुलेंस कर्मचारी की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि अगर वो समय पर अस्पताल में दिल नहीं पहुंचाते तो मरीज की जान बचाना मुश्किल था. डॉक्टर भी सर्जरी के सफल होने से काफी खुश हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments