पंजाब, 27 सितंबर,(The News Air): पंजाब नहरों, दरिया और नदियों का प्रदेश है। पंजाब के बहुमूल्य जल और खनिज संसाधनों के संरक्षण की आज बहुत जरूरत है। प्रदेश सरकार का यह प्रयास रहेगा कि इस बहुमूल्य संपदा को संरक्षित करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए संभाला जाए। यह कहना है प्रदेश के खनन और भूविज्ञान, जल संसाधन, भूमि और जल संरक्षण मंत्री बरिंदर कुमार गोयल का जो पदभार ग्रहण करने के बाद बोल रहे थे। इस दौरान गोयल ने मुख्यमंत्री भंगवत सिंह मान का उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया और यह विश्वास दिलाया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का इमानदारी और निष्ठा से पालन करेंगे।
पिछली सरकारों ने प्रदेश को लूटा
बरिंदर गोयल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस पार्टी को भी सरकार बनाने का मौका दिया उसने ही प्रदेश की बहुमूल्य संपदा को दोनों हाथों से लूटा। इसका परिणाम है कि कांग्रेस और शिअद के कई वरिष्ठ नेताओं पर अभी भी केस चल रहे हैं और बहुत सारे जेल में हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आमदी पार्टी की सरकार ने न केवल पारदर्शी नीतियां बनाई बल्कि उन्हें सफलता पूर्वक लागू भी किया है जिससे प्रदेश के खजाने में हर माह करोड़ों रुपए की वृद्धि हो रही है।
ये रहे मौजूद
बरिंद्र कुमार गोयल को पदभार ग्रहण करवाने के दौरान लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और राजस्व, पुनर्वास, आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति और स्वच्छता, आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया मालेरकोटला के विधायक मोहम्मद जमील उर रहमान के साथ-साथ गोयल के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे।