सरकार ने पंजाबियों को दी बड़ी सौगात, Cabinet बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

0
कैबिनेट बैठक

चंडीगढ़, 24 जनवरी (The News Air) Punjab Cabinet की आज अहम मीटिंग हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर विचार-विमर्श कर करते हुए अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता की और कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान CM Mann ने पुष्टि की है कि पंजाब में लोकसभा चुनाव Aam Aadmi Party अकेले लड़ रही है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13-0, इस बार ‘AAP’ अकेले ही मैदान उतर कर जीतकर दिखाएगी।

सरकार का राशन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला : इस दौरान राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। राशन कार्ड को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है। CM Mann ने कहा कि काटे गए राशन कार्ड फिर से बहाल किए जाएंगे, यानि के 10 लाख 77 हजार राशन कार्ड दोबारा से बहाल होंगे। इसके तहत सभी घरों में राशन पहुंचेगा। राशन की डोर स्टैप डिलीवरी (Door Stop Delivery) पंजाब सरकार शुरू करने जा रही है। Punjab में अब लोगों को घर-घर राशन डिलीवरी की जा रही है।

Teachers के लिए बड़ा फैसला: इस दौरान Chief Minister Bhagwant Mann ने अध्यापकों की बदली को लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की बदली को आसान किया है। अगर कोई जरूरतमंद अध्यापक अपनी बदली अपने ही एरिया में करवाना चाहता है तो वो पोर्टल (Portal) पर Apply कर सकता है। उसे नजदीकी स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जो अध्पापक अपने जिले या अपने घर के नजदीक आना चाहता है तो वह  आसान प्रक्रिया के जरिए आ सकता है।

सड़क सुरक्षा फोर्स व फरीश्ते स्कीम एक साथ होंगी Launch: इस दौरान CM Mann कहा कि पंजाब आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क हादसे में सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। पंजाब पहला राज्य होगा जहां पर सुड़क सुरक्षा फोर्स तैनात रहेगी। ये स्कीम 27 जनवरी को पीएपी ग्राउंड में लॉन्च की जाएगी। सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के पास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गाड़ियां होंगी। फोर्स की गाड़ियों में गैस कट्टर, फर्स्ट एड का सामान भी होगा। वहीं फरीश्ते स्कीम भी शुरू कर दी गई है। आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, कईयों की कीमती जानें जा रही हैं। जो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे नकद ईनाम दिया जाएगा और मरीज का इलाज भी फ्री किया जाएगा।

अस्पतालों के लिए अहम ऐलान: इस मौके CM Mann ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में अस्पताल में मिलने वाली दवाइयों को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों (सब डिवीजन, डिवीजन व डिस्ट्रिक्ट अस्पताल) के अंदर री दवाइयां मिलेंगी। कोई भी डाक्टर मरीजों को बाहर से दवाई नहीं लिखकर देगा। अगर दवाई अस्पताल में मौजूद नहीं है तो डाक्टर उसे खुद मंगवा कर देगा। मरीजों को दवाइयों के लिए इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अस्पतालों में एक्सरे व अल्ट्रा साउंड मशीने उपलब्ध होंगी।

इसके साथ पंजाब सरकार ने और कई बड़े ऐलान किए हैं। CM Mann ने कहा कि पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पैंशन में बढ़ोतरी की गई है। विधवाओं की पैंशन 6 हजार से बढ़ा कर 10 हजार रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 15 और शहरों में योगशाला खुलेंगी। इसके साथ ही CM Mann तीर्थ यात्रा को लेकर बताया कि अब Railway हमें Train देने को तैयार हो गई हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments