Punjab Roadways PUNBUS Strike 24 April: पंजाब (Punjab) में रोडवेज (Roadways), पनबस (PUNBUS) और पीआरटीसी (PRTC) कर्मचारी यूनियनों ने 24 अप्रैल को राज्यभर में बस सेवाएं बंद रखने का ऐलान कर दिया है। यह निर्णय कर्मचारियों के खातों में आधा वेतन जमा होने और लंबित भुगतान को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी के चलते लिया गया है। यूनियनों ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने समय रहते समाधान नहीं निकाला, तो विरोध और तेज किया जाएगा।
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अप्रैल माह में बच्चों की स्कूल फीस, एडमिशन खर्च और पूरे साल के लिए गेहूं खरीदने की जरूरत होती है। लेकिन सरकार द्वारा लगभग 600 करोड़ रुपये की राशि जारी नहीं किए जाने के कारण वेतन भुगतान में भारी दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि सरकार पिछले छह महीनों से नियमित फंडिंग नहीं कर रही है, जिससे विभाग में आर्थिक संकट गहरा गया है।
राज्य संयुक्त सचिव जगतार सिंह (Jagtar Singh) ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) के साथ बैठक हुई थी। बैठक में जल्द फंड रिलीज करने की बात हुई थी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का इरादा विभाग को कमजोर कर खत्म करने का है।
जगतार सिंह ने आगे कहा कि कर्मचारी पहले ही मुफ्त यात्रा योजना के तहत मिलने वाली राशि की कमी से परेशान हैं। इसके अलावा सरकार किलोमीटर स्कीम (Kilometre Scheme) के तहत निजी बसों को बढ़ावा देकर विभाग की बसों को जानबूझकर बंद कर रही है। उनका आरोप है कि सरकार निजी बस ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी बस सेवाओं को सीमित कर रही है।
कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो विरोध और भी उग्र रूप ले सकता है। फिलहाल पंजाब (Punjab) के नागरिकों को 24 अप्रैल को बस सेवाओं के बाधित रहने की पूरी संभावना है।