रेल अधिकारियों का कहना है कि हमारी प्राथमिकता है कि ट्रैक को ठीक करके मालगाड़ी का परिचालन किया जाए। मालगाड़ी पलटने से डेडीकेटेड फ्रंट कोरिडोर का अप और डाउन दोनों पर रेल परिचालन बाधित है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनें या तो रोक दी गई हैं या फिर उन्हें दूसरे रूट से भेजीं जा रही हैं।
अधिकरियों ने बताया कि बिहार के गया-डीडीयू रेलवे लाइन के पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की एक सब-लाइन पर मालगाड़ी की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। समर्पित फ्रंट कॉरिडोर का संचालन, ऊपर और नीचे दोनों, बाधित हो गया है। हालांकि, मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर आस-पास बिखर गए तो कुछ गेहूं के खेत में जा गिरे। इस दौरान ट्रेन के कई डब्बों के परखच्चे भी उड़ गए हैं।