दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदने का अच्‍छा मौका : रिकॉर्ड लेवल से 1,450 सस्ता हुआ सोना

0
cliQ India Hindi

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (The News Air): दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज आई है। दोनों की कीमतों में तेज गिरावट आई है। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता हुआ है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है, जिसकी वजह से गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल से 1,450 रुपए तक सस्ता हो चुका है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। ये गिरावट 3000 रुपए की देखने को मिली है, जिसके बाद चांदी के दाम दिल्ली में एक लाख रुपए से नीचे आ गए हैं। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में मुनाफावसूली और कमजोर डिमांड की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं।

दिल्ली सोना और चांदी हुआ सस्ता

आभूषण विक्रेताओं और खुदरा कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,150 रुपए लुढ़क कर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपए गिरकर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि बृहस्पतिवार को इसका भाव 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

वहीं दूसरी ओर चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और 2,000 रुपए फिसलकर एक लाख रुपए से नीचे 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को चांदी 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बीते दो दिनों में चांदी की कीमत में 3 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। गुरुवार को चांदी के दाम 1000 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा।

क्या कह रहे हैं जानकार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में तेजी से कटौती संभवत: नहीं होगी. गांधी ने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में दूसरे सप्ताह भी गिरावट आई है। यह श्रम बाजार में मजबूती को बताता है, जबकि एसएंडपी पीएमआई में वृद्धि निजी क्षेत्र में मजबूत का संकेत है। इन सबका सोने की कीमतों पर असर पड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि सुरक्षित निवेश की मांग और आगामी त्योहारों के लिए भारत की खुदरा मांग में सुधार की उम्मीद ने नुकसान को सीमित कर दिया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments