खुशखबर, नितिन गडकरी का ऐलान अब खत्म होगा टोल टैक्स

0
खुशखबर, नितिन गडकरी का ऐलान अब खत्म होगा टोल टैक्स

नागपुर, 27 मार्च (The News Air)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब टोल टैक्स को खत्म किया जा रहा है। अब नए सिस्टम से टोल टैक्स की वसूली होगी। गडकरी ने कहा कि सैटेलाइट बेस टोल कलेक्शन सिस्टम होगा। 

समय और पैसे की होगी बचत : गडकरी ने कहा कि इसमें आपके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे और जितनी सड़क आप तय करेंगे, उसी हिसाब से आपका पैसा कटेगा। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। गडकरी ने कहा कि पहले मुंबई से पुणे जाने में 9 घंटे लगते थे, अब यह घटकर 2 घंटे रह गया है।  

नामांकन में उमड़ी भीड़ : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नागपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। गडकरी के नामांकन के लिए हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नागपुर के संविधान चौक पर इकट्ठा हुए। 

इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। 

संविधान चौक पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घर में अपनी आराध्य देवी की पूजा अर्चना की, और बाद में संविधान चौक पर पहुंचकर डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments