फिल्म ‘पुष्पा- द रूल’ का पहला लुक इस दिन आएगा- अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- द रूल’ को लेकर खुशखबरी है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में तेजी से चल रही है और इसके अभी तक दो शेड्यूल पूरे हो चुके है. अब मेकर्स जल्दी ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी करने वाले है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन अपने 41वें जन्मदिन 8 अप्रैल को पुष्पा 2 की पहली झलक जारी करेंगे.