हरियाणा, 04 नवंबर (The News Air): हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज सरसा व उनके परिवार के लिए स्थानीय संजीवनी अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आगामी 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज के जिला प्रधान राजेंद्र मोहन गुप्ता व चेयरमैन गुरदीप सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि 5 नवंबर की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों की एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की जाएगी और उन्हें जांच उपरांत उचित परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के लिए आने वाले लोगों की ओपीडी फ्री रहेगी। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, बीपी, एक्सरे, शुगर जांच नि:शुल्क रहेगी।