जयपुर,8 मार्च (The News Air) . राजस्थान में 70 लाख स्कूल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी आई है। अब उन्हें अपनी स्कूलों में टूटे-फूटे कमरों या फिर पुराने भवन में नहीं बैठना होगा। दरअसल सरकार अब राजस्थान की सरकारी स्कूलस के मेंटेनेंस का काम शुरू करवाने जा रही है। इसके लिए ढाई सौ करोड रुपए की स्वीकृति जारी हो चुकी है।
भजनलाल सरकार की यह बड़ी घोषणा : आपको बता दें कि भाजपा सरकार की यह चुनावी घोषणा थी। जो बजट आने के एक महीने के अंदर ही स्वीकृत भी हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब स्कूलों में नया सत्र शुरू होने से पहले ही काम पूरा भी होगा। आपको बता दे कि गत सरकार ने प्रदेश में स्कूल खोलने का काम तो किया लेकिन स्कूलों को पुराने भवन में ही रखा। उनके लिए कोई नया भवन नहीं बनाया गया। वही अभी सरकार का मानना है कि यदि आवश्यकता होती है तो दो स्कूलों को मर्ज करके एक किया जा सकता है। लेकिन स्टूडेंट्स को गुणवत्ता और अच्छे माहौल में पढ़ाई मिले इसके लिए पूरे प्रयास जारी रहेंगे।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 1 लाख स्टूडेंट रजिस्टर्ड : इसके अतिरिक्त वर्तमान में प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के स्टूडेंट्स को स्कूल बैग और किताबें जैसी मूलभूत सुविधा लेने के लिए हर साल के 1 हजार रुपए दे रही है। आपको बता दे कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 1 लाख स्टूडेंट रजिस्टर्ड है। ऐसे में इन दोनों ही योजनाओं से कहीं ना कहीं उन्हें लाभ पहुंचाने वाला है।
राजस्थान के स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य : प्रदेश सरकारी स्कूल और शिक्षा के मामले में लगातार कई नवाचार कर रही है। हाल ही में 15 फरवरी से राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए बकायदा वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है जो बच्चों से सूर्य नमस्कार करवाएंगे।