नई दिल्ली। प्रमुख ब्रोकरेज फर्म सिटी ने फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम की पैरेंट कंपनी है, के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसने शेयर के लिए रेटिंग को SELL से अपग्रेड करके BUY कर दिया है।
इतना ही नहीं सिटी ने शेयर के लिए टार्गेट को दोगुना भी कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अब कंपनी के लिए रेगुलेटरी जोखिम काफी हद तक पीछे रह गए हैं।
नए यूजर्स जोड़ने की मंजूरी
एक रिपोर्ट के अनुसार सिटी की यह रिपोर्ट पेटीएम को नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने की अनुमति दिए जाने के बाद आई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 22 अक्टूबर को UPI सर्विस के लिए नए यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दी।
कितना है शेयर का टार्गेट
सिटी ने पेटीएम के शेयरों पर अपनी रेटिंग को बेचने से अपग्रेड करके खरीदने की रेटिंग दी है। इसने पेटीएम के शेयरों के लिए अपने टार्गेट को दोगुने से भी अधिक बढ़ाकर 440 रुपये (पहले) से 900 रुपये कर दिया है।
कितना मिल सकता है रिटर्न
पेटीएम का शेयर इस समय 776।75 रु पर है, जबकि इसका टार्गेट 900 रु है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। गुरुवार को करीब पौने 11 बजे BSE पर पेटीएम का शेयर 4।26 फीसदी की मजबूती के साथ 776।75 रु पर है।
डिस्क्लेमर: इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह शेयर पर राय ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है।






