HURL Recruitment 2023 Registration Last Date: अलग-अलग विषयों से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. एचयूआरएल ने कुछ समय पहले विभिन्न पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे अभी के अभी अप्लाई कर दें. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 12 मई 2023 दिन शुक्रवार है.
ऑनलाइन होंगे आवेदन
एचयूआरएल की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नॉन-एग्जिक्यूटिव के कुल 232 अलग-अलग पद भरे जाएंगे. इन पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेड्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – hurl.net.in. यहां से अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट – 08 पद
इंजीनियर असिस्टेंट (I) – 43 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (II) – 01 पद
इंजीनियर असिस्टेंट (I) – 30 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (II) – 01 पद
इंजीनियर असिस्टेंट (I) – 27 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (II) – 02 पद
इंजीनियर असिस्टेंट (I) – 15 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (II) -14 पद
इंजीनियर असिस्टेंट (I) – 35 पद
इंजीनियर असिस्टेंट (I) – 06 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (II) – 01 पद
इंजीनियर असिस्टेंट (I) – 18 पद
जूनियर लैब असिस्टेंट (II) – 11 पद
लैब असिस्टेंट (I) – 15 पद
क्वालिटी असिस्टेंट (I) – 03 पद
जूनियर एकाउंट असिस्टेंट (II) – 01 पद
स्टोर असिस्टेंट (I) – 01 पद
क्या है योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. किसी के लिए बीएससी, किसी के लिए बीकॉम तो किसी के लिए बीटेक किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उम्मीदवार की आयु 30 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
सेलेक्शन और सैलरी
इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी होगा. इसके बाद ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी एक्सपीरियंस के मुताबिक है. मोटे तौर पर साल के 4 से साढ़े चार लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. इसके अलावा दूसरे एलाउंस भी मिलेंगे.