संदिग्ध परिस्थितियों में स्वर्णकार ने गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

0

उत्तर प्रदेश, 28 सितंबर,(The News Air): शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन घायल अवस्था में चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार मोहल्ला रहट गली निवासी योगेश शर्मा 40 साल पुत्र भगवान स्वामी शर्मा स्वर्णकार हैं।

आज शनिवार को वह सुबह करीब 8 बजे अपनी बच्ची तथा पत्नी को स्कूल छोड़ने गए तथा लौटकर उन्होंने घर के निकट ही बने गेराज में गाड़ी खड़ी की तथा गाड़ी के अंदर ही किसी हथियार से सिर में गोली मार ली। गोली मारने की आवाज जब आसपास के लोगों ने सुनी, तो वह भाग कर घटना स्थल पर पहुंचे, यहां पर घायलावस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद आनन फानन में योगेंद्र को परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंच गए। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। योगेंद्र कुमार अपने पीछे दो बच्चे आदित्य 15 साल , बेटी देविका 8 साल तथा पत्नी अर्चना को रोता बिलखता छोड़ गए। इधर पुलिस इस जांच पड़ताल करने में जुटी है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या जैसे कदम को क्यों उठाया है । वहीं परिजन भी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है । मृतक तीन भाई है। बेटा बाहर पढ़ रहा है । बेटी ब्लूमिंग बड्स स्कूल में पढ़ रही है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments