Redmi Pad SE 8.7 4G price
Redmi Pad SE 8.7 के ग्लोबल मॉडल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में उतारा है। इसके वाई-फाई मॉडल की कीमत 139 यूरो (लगभग 13000 रुपये) है, जबकि 4G वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 16,500 रुपये) है। इसे Graphite Gray, Aurora Green, और Sky Blue कलर्स में पेश किया गया है। टैबलेट पी-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Redmi Pad SE 8.7 4G specifications
Redmi Pad SE 8.7 4G शाओमी की ओर से पेश किया गया एक मिडरेंज टैबलेट है। इसमें 8.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें रीडिंग के लिए दो मोड- Paper और Classic दिए गए हैं। लो ब्लू लाइट के लिए इसमें TÜV Rheinland सर्टीफिकेशन भी है।
यह टैबलेट MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है। जिसके साथ में 6 जीबी रैम, और 128 जीबी तक एक्पेंडेबल स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 6650 एमएएच बैटरी है और 18W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, और 3.5mm हेडफोन जैक इसमें दिया गया है। एडिशनल फीचर्स में FM रेडियो, डुअल सिम सपोर्ट भी है। यह मोटाई में 8.8mm का है और वजन 373 ग्राम है।