Glenn Maxwell T20 Stats & Record: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का टी20 रिकार्ड शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में अपना जलवा दिखाया है. साथ ही ग्लेन मैक्सवेल दुनियाभर की कई टी20 लीगों में खेलते हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे ग्लेन मैक्सवेल के टी20 करियर पर. आंकड़े बताते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 98 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन 98 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल ने 2159 रन बनाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल के इंटरनेशनल टी20 में आंकड़े कैसे हैं?
ग्लेन मैक्सवेल का इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में खूब जलवा देखने को मिला है. इस खिलाड़ी ने 150.98 की स्ट्राइक रेट और 28.41 की एवरेज से रन बनाए हैं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि इस खिलाड़ी के नाम 10 अर्धशतक दर्ज है. ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी में 39 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. ग्लेन मैक्सवेल की इकॉनमी 7.46 की रही है. जबकि स्ट्राइक रेट 22.18 का है.
आईपीएल में कैसा रहा है ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन?
ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 124 मुकाबले खेले हैं. इन 124 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल ने 2719 रन बनाए हैं. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का बेस्ट स्कोर 95 रन है. जबकि स्ट्राइक रेट 147.62 की है. हालांकि, अब तक आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल शतक का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के नाम 18 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने बतौर गेंदबाज 31 विकेट झटके हैं. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल की इकॉनमी 8.31 की रही है. जबकि इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की स्ट्राइक रेट 37.87 है. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.