2024 Maruti Suzuki Swift लॉन्च के लिए तैयार है, ये 9 मई को शोरूम्स तक पहुंच जाएगी. नई वाली स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से काफी अलग और बेहतर होगी. इसके डिजाइन, फीचर्स, इंजन और परफॉर्मेंस में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही साथ नई मारुति स्विफ्ट को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी लॉन्च किया जाएगा.
अगर आप नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को खरीदने के इंतजार में बैठे हैं, तो पहले जान लीजिए कि इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे. लॉन्च से पहले ही इस कार की काफी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं नई स्विफ्ट के बारे में…
नई मारुति स्विफ्ट का साइज
नई स्विफ्ट साइज के मामले में मौजूदा मॉडल से अलग होगी. इसकी लंबाई 3860mm, चौड़ाई 1695mm और ऊंचाई 1500mm हो सकती है. मौजूदामोदेल के मुकाबले ये 15mm लंबी होगी. हालांकि चौड़ाई और ऊंचाई में 40mm और 30mm की कमी आ सकती है.
The Suzuki Swift Concept on display at the Japan Mobility Show in Tokyo. Could be in SA as soon as 2024, but no details yet on specs or pricing. @TheCitizen_News @Suzuki_ZA #JapanMediaTour2023 pic.twitter.com/6n9wpWuips
— Jaco van der Merwe (@jacovanderm) October 25, 2023
नई मारुति स्विफ्ट के फीचर्स
नई मारुति स्विफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. ऐसे में इसकी काफी सारी तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. मालूम पड़ता है कि इस कार में काफी सारे फीचर्स Maruti Fronx और बलेनो से मिलते जुलते होंगे. कार में डुअल टोन ब्लैक-बीज थीम के साथ नया डैशबोर्ड, एनालॉग डायल के साथ MID, फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, कीलेस एंट्री और वेंटीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा कार में 9- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और वायरलेस एपल कारपेल कनेक्टिविटी भी मिलेगी.
नई मारुति स्विफ्ट की सेफ्टी
नई सुजुकी स्विफ्ट के जापानी मॉडल में ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, हालांकि इसके इंडियन मॉडल में ये फीचर मिलने की उम्मीद नहीं है. उम्मीद है कार का टॉप मॉडल 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगा.
नई मारुति स्विफ्ट का इंजन
2024 स्विफ्ट में 1.2 लीटर जेड सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगा. इंजन के साथ एक माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला ऑप्शन भी मिल सकता है. इसका इंजन 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं माइल्ड हाइब्रिड वर्जन डीसी सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगा, इसकी वजह से पावर 3.1bhp और टॉर्क 60Nm तक बढ़ सकता है. ये कार डीजल इंजन के ऑप्शन में नहीं आएगी.
नई मारुति स्विफ्ट का माइलेज
माना जा रहा है कि इस बार स्विफ्ट का माइलेज ज्यादा होगा. उम्मीद है कि इसका रेगुलर पेट्रोल इंजन 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज दे सकता है. वहीं माइल्ड हाइब्रिड मॉडल 24.5kmpl तक का माइलेज दे सकता है. कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी.
फिलहाल नई स्विफ्ट की कीमत सामने नहीं आई है, 9 मई को ही इसके वेरिएंट के दाम अनाउंस किए जाएंगे. इस हैचबैक को मारुति की एरिना डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसके लिए बुकिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.