Garry Sandhu Controversy : मशहूर पंजाबी सिंगर गैरी संधू एक नए विवाद में फंस गए हैं। उन पर अमेरिका में एक लाइव शो के दौरान एक लोकप्रिय हिंदू भजन का अपमान करने का आरोप लगा है। संधू ने भजन के बोल बदलकर उसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जोड़ दिया, जिसके बाद हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया पर उनका कड़ा विरोध हो रहा है।
यह पूरा मामला 4 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक लाइव शो का है। शो के दौरान गैरी संधू ने माता वैष्णो देवी के प्रसिद्ध भजन ‘चलो बुलावा आया है’ को गाते हुए उसके बोल बदल दिए। उन्होंने भजन को गाते हुए कहा- “चलो बुलावा आया है, ट्रंप ने बुलाया है।”
उनका यह वीडियो वायरल होते ही लोगों में नाराजगी फैल गई और उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगने लगा।
शिव सेना ने दी विरोध की चेतावनी
इस घटना पर शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि गैरी संधू ने भजन को ट्रंप के साथ जोड़कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत किया है। भानू प्रताप ने कहा कि वे इस मुद्दे को तरनतारन उपचुनाव में समस्त हिंदू समाज के सामने रखेंगे और इसके बाद गैरी संधू के विरोध को लेकर फैसला किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
यह वीडियो वायरल होने के बाद गैरी संधू सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर्स उनके इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हमारे देव समाज का मजाक मत बनाओ।” वहीं एक अन्य यूजर दीपक ठाकुर ने लिखा, “जिस भजन के लिरिक्स आप बदल कर गा रहे हो ना, वो मां वैष्णो देवी का भजन है।”
पहले भी विवादों में रहे हैं संधू
यह पहली बार नहीं है जब गैरी संधू विवादों में आए हैं। करीब 11 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान उन पर हमला हुआ था। एक फैन ने स्टेज पर चढ़कर उनका गला पकड़ने की कोशिश की थी, जिसे बाद में सुरक्षा गार्डों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
जालंधर के रहने वाले हैं गैरी संधू
गैरी संधू मूल रूप से जालंधर के गांव रूड़का कलां के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल वह यूके (United Kingdom) में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम पर उनके 53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने स्टाइल के अलावा सिंगर जैस्मीन सैंडलस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे, हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
मुख्य बातें (Key Points):
- पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर कैलिफोर्निया शो में मां वैष्णो देवी का भजन ‘चलो बुलावा आया है’ का अपमान करने का आरोप है।
- उन्होंने भजन के बोल बदलकर “ट्रंप ने बुलाया है” गाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
- शिव सेना पंजाब ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बताया और विरोध की चेतावनी दी है।
- गैरी संधू को सोशल मीडिया पर इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।






