पटियाला (The News Air) पंजाब के पटियाला पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब पुलिस ने एक गैंगस्टर को दो पिस्टल के साथ काबू किया। कबड्डी खिलाड़ी के कत्ल में गैंगस्टर वांछित था। उसने लॉरेंस के ग्रुप के पोस्टर भी पटियाला यूनिवर्सिटी में लगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब-हरियाणा में की संगीन आपराधिक घटनाएं
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर का नाम साहिल उर्फ काला है। वह पटियाला के अर्बन स्टेट का रहने वाला है। उससे 32 बोर के 2 पिस्टल, 10 कारतूस व I20 गाड़ी भी बरामद हुई है। आरोपी को CIA पटियाला पुलिस ने 6 अप्रैल को नाकाबंदी के दौरान टी पॉइंट लचकानी बस अड्डा भादसों से काबू किया गया। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि साहिल पंजाब हरियाणा में संगीन आपराधिक घटनाओं में वांछित था।
आरोपी से बरामद पिस्टल।
आरोपी के खिलाफ 4 केस
आरोपी पर 4 केस चल रहे हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने 2022 में हुए कबड्डी प्लेयर धर्मेंद्र सिंह उर्फ पिंदा के कत्ल में भी आरोपी पटियाला पुलिस का वांछित था। पुलिस ने दावा किया कि उसके लॉरेंस गैंग के साथ भी संबंध हैं और वह जांच में उन लोगों को भी शामिल करेंगे जो जेल में बैठकर साहिल से अपना काम करवा रहे थे।