Gadar 2: उत्कर्ष शर्मा निभायेंगे सनी देओल के बेटे का किरदार, सिर्फ इन 3 भारतीय क्रिकेटर्स को करते हैं फॉलो

0
Gadar 2
Gadar 2: उत्कर्ष शर्मा निभायेंगे सनी देओल के बेटे का

एक्टर उत्कर्ष शर्मा इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. उत्कर्ष शर्मा ने पहली फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी वो अपने किरदार को दोहराते दिखेंगे.

उत्कर्ष शर्मा ने गदर से ही किया था डेब्यू

उत्कर्ष शर्मा ने गदर से ही चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म जीनियस में लीड एक्टर के रूप में नजर आये. उत्कर्ष ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था गदर 2 का कहानी बेहद अलग और शानदार है. इसके अलावा फिल्म में ऐसे कई एक्शन सीन है जो दर्शकों को हैरान करनेवाले हैं. पिछले दिनों ही फिल्म के एक्शन सीन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे.

इन 3 क्रिकेटर्स को करते हैं फॉलो

उत्कर्ष शर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अपने स्टाइल सेंस से फैंस को हैरान करते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 186K फॉलोवर्स हैं और वो खुद 76 लोगों को फॉलो करते हैं. वो गदर को-स्टार्स को फॉलो करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो सिर्फ तीन भारतीय क्रिकेटरों को फॉलो करते हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली हैं. वे इन क्रिकेटर्स के फैन हैं.

इन फिल्मों में भी दिख चुके हैं उत्कर्ष

बता दें कि उत्कर्ष शर्मा गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. उत्कर्ष फिल्म ‘जीनियस’ के अलावा तुम्हारे हवाले वतन साथियों, प्रपोज, स्टिल लाइफ में काम कर चुके है. इसके अलावा ‘पर्पज’ और ‘होम’ नाम की दो शॉर्ट फिल्म भी वो बना चुके है. बता दें कि उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश में की है. वो एक शानदार डांसर हैं और उन्हें फुटबाल खेलना पसंद हैं.

इन लोकेशंस पर हुई है गदर 2 की शूटिंग

गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments