Gadar 2: अनिल शर्मा के निर्माण और निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दिया था. मूवी ब्लाकबस्टर रही थी. इसके गाने लोगों की जुबां पर अबतक है. अब एक बार फिर से गदर 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म अगस्त में रिलीज होगी, लेकिन सनी देओल और अमीषा पटेल अभी से इसके प्रमोशन में लग गए है. अब कहा जा रहा है कि इसे हिट कराने के लिए मेकर्स ने खास योजना बनाई है.
‘गदर 2’ होगा खास
‘गदर’ कई वजहों से सुपरहिट रही थी. इसके डायलॉग, गाने, दमदार एक्शन, म्यूजिक ने इसे खास बना दिया था. फिल्म का हर गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. ‘मैं निकला गड्डी लेके’, ‘मुसाफिर जाने वाले’ और ‘उड़ जा काले कावा’ गाने लोगों को सबसे ज्यादा पसन्द आए थे. ‘उड़ जा काले कावा’ गाना गदर की यूएसपी थी और अब एक बार फिर से इस सॉन्ग को मेकर्स गदर 2 में लेकर आ रहे है. बता दें कि उस समय मूवी के हिट होने में गानों की भी अहम भूमिका रही थी.
मेकर्स ने ‘गदर 2’ को हिट कराने के लिए खोजा ये आइडिया?
एक बार फिर से गदर 2 के मेकर्स ‘उड़ जा काले कावा’ की लोकप्रियता इस फिल्म में भुनाने की कोशिश कर रहे. बॉलीवुलाइफ की एक सूत्र ने बताया कि ‘उड़ जा काले कावा’ गदर एंथम की तरह है, यह तारा और सकीना की प्रेम कहानी और एक-दूसरे के साथ रहने के लिए निर्धारित जीवन को बताता है. गदर 2 इसके बिना अधूरी रहेगा. गाने को प्रीति उत्तम, उदित नारायण और निहार एस ने अपनी आवाज दी है. उत्तम सिंह ने संगीत दिया था और गीत आनंद बख्शी ने लिखे थे.
‘गदर 2’ में होगा कौन-कौन?
सूत्र की मानें तो फिल्म में गाना एक महत्वपूर्ण बिंदु पर आएगा और जहां यह पुरानी यादों को ताजा करेगा. वहीं यह कहानी को एक नयी दिशा में भी ले जाएगा. आपको याद होगा कि गदर में इस गाने के दो वर्जन थे, जिसे सनी देओल और अमीषा पटेल पर फिल्माया गया था. अब गदर 2 में ये गाना रिक्रिएट होकर कैसा बनेगा, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हो रहे फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वधावा भी नजर आएंगे.