नई दिल्ली (The News Air): विदेशी धरती पर भारत का मान एक बार फिर बड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन (annual summit of G-7) में भाग लेने के लिए जापान (Japan) दौरे पर गए हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) जापान के हिरोशिमा में मिलने के दौरान एक दूसरे को गले मिले और हाल चाल जाना। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइडन खुद पीएम मोदी के पास आए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति यून सुक योल और वितयनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन चिन से द्विपक्षीय मुलाकात की। यह मुलाकात जापान के ऐतिहासिक शहर हिरोशिमा में हुई। इस बीच जो बाइडन पीएम मोदी के पास आए और उन्हें गले लगाकर अभिवादन किया।
PM मोदी अन्य विश्व नेताओं के साथ G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन के कार्य सत्र 6 में शामिल हुए। उस बार जापान इस वर्ष जी7 की मेजबानी कर रहा है। भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने दोस्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मिलकर खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले शनिवार को हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की।
PM नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने जापान और भारत की जी7 और जी20 की अध्यक्षता के तहत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए प्रयासों को समन्वित करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया। हिरोशिमा में जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर यह वार्ता हुई। भारत के पास अभी जी20 समूह की अध्यक्षता है, जबकि जापान जी7 का अध्यक्ष है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden share a hug as they meet in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/bbaYMo1jBL
— ANI (@ANI) May 20, 2023