शादी करना किसी के भी जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है. पति-पत्नी को एक दूसरे को समझने में ही कुछ महीने लग जाते हैं. लेकिन एक महिला अपने पति की हरकतों से इतनी आहत हुई कि शादी के अगले ही दिन तलाक मांग लिया. वह पति की हरकतों से इतनी डर गई कि उसे आगे का जीवन मुश्किल नजर आने लगा. वजह जानेंगे तो आप भी माथा पकड़ लेंगे. महिला ने कहा, मैं शादी के दिन कोई स्टंट नहीं चाहती थी. इसलिए होने वाले पति से पहले ही कह दिया था कि जब केक काटने का समय आए तो उसके चेहरे पर केक न रगड़े. लेकिन उसने मेरी इच्छा का सम्मान नहीं किया और उससे भी कुछ बदतर किया.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कहा, मेरी शादी क्रिसमस से ठीक पहले हुई थी और मुझे उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक तलाक हो जाएगा. मैंने कभी भी शादी करने की परवाह नहीं की, लेकिन मैं इसका विरोध नहीं कर रही थी. इसलिए जब मेरे प्रेमी ने 2020 में शादी करने का प्रस्ताव रखा, तो मैंने मना नहीं किया. दोनों ने शादी की आधी-आधी जिम्मेदारी ली. मैंने कह रखा था कि रिसेप्शन पर वह मेरे चेहरे पर केक नहीं रगड़ेगा. एक समझदार व्यक्ति होने के नाते उसकी यह जिम्मेदारी थी. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. उसने मुझे सिर के पीछे से पकड़ा और सीधे केक में ले जाकर डाल दिया. मैं यह देखकर पागल हो गई. क्योंकि मुझे एलर्जी थी. उसको भी यह बात पता थी, लेकिन उसने मेरी भावनाओं का सम्मान नहीं किया.
अब फैसला नहीं बदलने वाली
दुल्हन ने बताया, मैंने उसी पल कह दिया कि यह रिश्ता खत्म. लेकिन उसके बाद से परिवार के तमाम लोगों के फोन आने लगे. ऐसा नहीं करना चाहिए. इतनी जल्दी रिश्ता खत्म करने का फैसला नहीं लेना चाहिए. उसे दूसरा मौका मिलना चाहिए. मैंने उसे तलाक के पेपर भेज दिया और साफ कह दिया कि जो शख्स मेरी इच्छा का सम्मान नहीं कर सकता, उसके साथ कैसे रहा जा सकता है. उसको मेरी कोई परवाह ही नहीं है.दरअसल, वर्षों पहले एक कार हादसे की वजह से मैं क्लस्ट्रोफोबिक हो गई थी. वह भी यह बात जानता था, लेकिन उसे इसका ख्याल नहीं रहा. महिला ने कहा, मैं आश्वस्त हूं और अब फैसला नहीं बदलने वाली.