‘फ्रोजन 3’ को आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट मिल चुकी है। वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन की मुख्य रचनात्मक अधिकारी जेनिफर ली द्वारा डी23 में ‘फ्रोजन 3’ की पहली झलक दिखाई गई थी, वहीं अब उसके कुछ दिनों बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही पिक्सर की ‘हॉपर्स’ की रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है।
‘फ्रोजन 3’ को इस बार भी ‘थैंक्सगिविंग’ से पहले रिलीज करने की योजना बनाई गई है। डी23 में शुक्रवार की रात डिज्नी की प्रस्तुति में यह संकेत दिया गया था कि थ्रीक्वल फ्रोजन 3 साल 2027 में आएगी। वहीं, अब आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ गई है। ‘फ्रोजन 3’ 24 नवंबर 2027 को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। इसके साथ ही इस बात की जानकारी पहले ही मिल चुकी है कि फिल्म के चौथे भाग पर भी काम चल रहा है।
‘थैंक्सगिविंग’ से पहले रिलीज होगी ‘फ्रोजन’