मुंबई (The News Air): महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार गुड़ी पड़वा त्योहार ( 22 मार्च को) और भारतरत्न डॉ बी.आर. अंबेडकर की 132वीं जयंती (14 अप्रैल) के मौके पर लगभग 1.63 करोड़ राशन कार्ड धारकों को 100 रुपये की भोजन किट वितरित करने वाली है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि, इससे पहले राज्य सरकार ने दिवाली 2022 के मौके पर राशन धारकों को इसी योजना का लाभ दिया था। वहीं, इस योजना के कार्यान्वयन के बाद दूसरी बार अंत्योदय खाद्य कार्यक्रम के लाभों को समाज के सबसे कमजोर हिस्सों तक पहुंचाने के लिए शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।’
उल्लेखनीय है कि, इस त्योहारी सीजन की भेंट प्राथमिकता वाले परिवारों को वितरित किया जाएगा। इनमें औरंगाबाद और अमरावती मंडल के कई जिलों के किसान के साथ ही नागपुर संभाग के वर्धा, आत्महत्या की प्रवृत्ति वाले जिले और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले किसानों को वितरित किया जाएगा।’