भोपाल (The News Air): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में गुरूवार को एक ही परिवार के चार लोगों की आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
मामला भोपाल शहर के रातीबड़ थाना इलाके का है। यहां एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर लिया। मरने वालों में पती-पत्नी और दो बच्चे हैं। घर के एक कमरें में दंपती के शव फंदे से लटकते मिले। वहीं बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें एक कर्ज से पीड़ित होने का जिक्र है। दंपती ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट को रिश्तेदारों के मोबाइल पर वाट्सएप, टेलीग्राम पर शेयर किया था। सुसाइड नोट में कर्ज की वजह से जान देने की वजह बात लिखी गई है।
हालांकि पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में फोन हैक कर ब्लैकमेलिंग की भी बात सामने आ रही है।