काबुल, 18 मई (The News Air)– अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में शुक्रवार को हुई भीषण गोलीबारी में स्पेन के तीन नागरिकों समेत चार लोग मारे गए जिनमें से दो महिलाएं हैं। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुहम्मद खवानी रासा ने बताया कि कुछ लोगों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों और एक अफगानी नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस हमले में स्पेन, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया और लिथुआनिया के चार नागरिक और अफगानिस्तान के तीन लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मुफ्ती अब्दुल मतीन कानी ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा,“ तीन विदेशी नागरिकों के अलावा गोलीबारी में एक अफगानी नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।”