जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की पूर्व महिला विधायक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना जालोर से विधायक रह चुकी अमृता मेघवाल के साथ हुई है। पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
अमृता मेघवाल अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। उसके बाद कोतवाली पुलिस पूर्व विधायक को लेकर राजकीय अस्पताल गई। वहां उनका मेडिकल करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की आगामी 9 जुलाई को बैठक होगी।
विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की आगामी 9 जुलाई को बैठक होगी। बैठक का आयोजन शाम किया जाएगा। इससे पहले सुबह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इंडिया गठबंधन, BAP और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत किया जाएगा। इसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे।
दूसरी तरफ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से भी बुरी खबर सामने आई है। वहां एक बाघ की मौत हो गई है। वहां बाघ T58 की हिंदवाड़ गांव के पास मृत मिला। बाघ की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वन विभाग ने टाइगर का शव अपने कब्जे में ले लिया है। आज उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।






