पूर्व अकाली स्पीकर अटावाल के बेटे BJP में शामिल,एक लाइन का इस्तीफा लिख अकाली दल छोड़ा

0
Punjab Former Speaker Charanjit Singh Atwal Join BJP
Punjab Former Speaker Charanjit Singh Atwal Join BJP

चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदर इकबाल अटवाल और जसजीत सिंह अटवाल ने भाजपा जॉइन कर ली है। दिल्ली में उन्हें भाजपा नेताओं ने सदस्यता दिलाई। इससे पहले उन्होंने एक लाइन का इस्तीफा भेजकर अकाली दल छोड़ दिया। इंदर इकबाल लुधियाना के रायकोट से अकाली दल के विधायक रह चुके हैं।

बताया जा रहा है कि बादल परिवार की अनदेखी के कारण इंदर अटवाल ने भाजपा जॉइन की है। अटवाल फैमिली जो आजादी के बाद से शिरोमणि अकाली दल से साथ जुड़ा रहा है को पार्टी में खुड्डेलाइन लगा दिया गया था। जिससे पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल कई सालों से बादल परिवार के साथ नाराज चल रहे थे।

इंदर इकबाल को उपचुनाव में बना सकती है उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी चरणजीत अटवाल के बेटे इंदर इकबाल को जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। बता दें अटवाल पिछली लोक सभा चुनाव में जालंधर लोक सभा हलके में बहुत कम अंतर से कांग्रेसी उम्मीदवार से हारे थे। जबकि वह संतोख चौधरी को भारी मार्जिन से हराकर लोकसभा में पहुंचे थे। शिअद के इकलौते बड़े कद के दलित नेता चरणजीत सिंह अटवाल लोकसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके है।

इंदरजीत अटवाल का अकाली दल को भेजा इस्तीफा…

करतारपुर कॉरिडोर खोलकर ऐतिहासिक काम किया

इंदर इकबाल अटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर खोलकर ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। मुझे खुशी है कि इसमें मेरे जैसे एक कार्यकर्ता को काम करने का मौका दिया गया है। सिख समाज ने देश की आजादी में बड़ा योगदान दिया। आज भी सिख देश की एकता व अखंडता में योगदान दे रहे हैं। पीएम मोदी की लीडरशिप में मुझे अपनी स्टेट पंजाब और देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। मुझे फक्र है कि मैंने ईमानदारी और वफादारी से अकाली दल में कार्यकर्ता के तौर पर काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर की सोच पर पहरा दिया है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की 125वीं पुण्य तिथि पर विशेष तौर पर संसद में प्रधानमंत्री पूरी तरह से संविधान निर्माता को समर्पित अधिवेशन बुलाया। उन्होंने कहा कि ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ। यूनाइटेड नेशन मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहिब का जन्म दिन वहां पर मनाया।

इंदर इकबाल ने कहा कि आज गरीब की जो हालत है उनका उत्थान आर्थिक रूप से सोशल रूप से बाबा साहिब की सोच की तरह करने का यदि किसी ने काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि वह दलितों के उत्थान के लिए एक छोटे से कार्यकर्ता के रूम में अपना योगदान देंगे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments