AAP से करवाया गठबंधन, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सबसे पहले पहुंचे…

0
केजरीवाल

नई दिल्ली 29 अप्रैल (The News Air) : अरविंदर सिंह लवली का कहना है कि दिल्ली कांग्रेस इस गठबंधन के खिलाफ थी. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और वह इसी आधार पर बनी थी. इसके बावजूद भी कांग्रेस ने दिल्ली में उसके साथ गठबंधन किया. इन आरोपों का जवाब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिया है.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा दिए जाने के बाद सियासत गरम है. राजधानी में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लवली के इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है. लवली ने गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर सोमवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया है. उनका कहना है कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. वो इस मामले को देख रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि ये जनता का चुनाव है. जनता लडट रही है. लोगों ने मन बना लिया है कि जेल का जवाब वोट से देगी. सातों सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगी. TV9 भारतवर्ष ने सवाल किया कि आप कह रहे हैं कि लवली का इस्तीफा कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर ही सवाल खड़े किए हैं? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठन कराने का श्रेय अरविंदर सिंह लवली को ही जाता है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी लवली सबसे पहले पहुंचे थे. अब वो क्यों बदल गए पता नहीं.

केंद्र सरकार की तानाशाही सामने आई- संजय सिंह

इसके अलावा संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना और केंद्र सरकार की तानाशाही सामने आई है. जेल के अंदर अरविंद केजरीवाल के उत्पीड़न को लेकर सारी प्रकाष्ठा पार कर दी गई. 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से प्रधानमंत्री कार्यालय में निगरानी की जाती है. जो अधिकार एक सामान्य कैदी को दिए जाते हैं, वो भी नहीं दिए जा रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कैसे मिलाया गया. मेरी, संदीप पाठक और आतिशी की मुलाकात रद्द कर दी गई.

उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल की पत्नी को शीशे से मिलने दिया जाता था, अब सुनीता केजरीवाल की भी मुलाकात रद्द कर दी गई, जबकि 27 अप्रैल को मेल कर बता दिया गया था कि आतिशी और सुनीता केजरीवाल मिलने जाएंगे. जेल के नियम के मुताबिक, जो मुलाकातियों के नाम दिए जाते हैं उनमें से दो एक साथ जाकर मिल सकते हैं. केजरीवाल से इतनी नफरत है कि अब उनको पत्नी से मिलने नहीं दे रहे हैं. एक सामान्य कैदी के अधिकार भी उनसे छीन लिए गए. ऐसा तो अंग्रेजों के राज में भी नहीं हुआ. भगत सिंह के परिजनों को भी मिलने की इजाजत थी. ये तानाशाही है.

बीजेपी दुनिया की सबसे झूठी पार्टी- संजय सिंह

RSS के आरक्षण विरोधी ना होने के बयान पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत, RSS और भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी झूठ बोलने वाली पार्टी है. इन्हें इसमें महारत हासिल है. मोहन भागवत कह चुके हैं कि आरक्षण खत्म होना चाहिए. डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा था कि आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है. चुन-चुनकर आरक्षण खत्म किया जा रहा है. ये (बीजेपी) बाबा साहेब के संविधान को नहीं मोहन भागवत के संविधान को मानते हैं. मैं चुनाव खत्म करने की बात क्यों कह रहा हूं? अमित शाह कहते हैं कि 55 साल राज करेंगे, कैसे करेंगे, जैसे सूरत में हुआ. उससे पहले उत्तराखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुआ. अरुणाचल में बिना चुनाव के बीजेपी के 10 विधायक जीत गए. चंडीगढ़ में क्या किया? दिल्ली में एक दलित के बेटे को मेयर नहीं बनने दिए. ये लोग आरक्षण विरोधी लोग हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments