लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में कस्बा खन्ना में एक विदेशी छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा लाइबेरीया से भारत पढ़ने आई थी। गुलजार कालेज खन्ना में वह पढ़ती है। किसी अन्य विदेशी छात्र ने उसे फ्लैट में पनाह देने के बहाने उससे दुष्कर्म कर दिया। दुष्कर्म के बाद छात्रा दिल्ली पहुंची जहां जाकर उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की जीरो FIR
बताया जा रहा है कि दिल्ली से खन्ना पुलिस को जीरे नंबर FIR भेजी गई है। दिल्ली से पुलिस ने खन्ना पुलिस को विदेशी छात्रा को घटना स्थल पर बुलाने को कहा है। छात्रा की निशानदेही पर दुष्कर्म मामले में संलिप्त विदेशी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहला फुसला कर ले गया फ्लैट
छात्रा मुताबिक उसे आरोपी छात्र ने बहला फुसला कर अपने फ्लैट में बुलाया। आरोपी ने उससे फ्लैट में जबरदस्ती की और उसे धमकी दी कि वह किसी से इस बात का जिक्र न करे। आरोपी छात्रा के बारे में कालेज प्रबंधकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है आरोपी का पिछला कालेज में रिकार्ड क्या है।